उत्तराखंड में हो रही घटनाओं से सभी में आक्रोश, अंकिता के हत्यारों को फांसी हो: चंद्रशेखर काण्डपाल।

अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद राज्य से लेकर राज्य से बाहर रहने वाले उत्तराखंड वासियों में भी घटना के बाद चिंता जताई है एवं आरोपी को फांसी की सजा देने की भी मांग की गई है ।

चंद्रशेखर काण्डपाल
सेवानिवृत प्रभारी सचिव
भारतीय विधिज्ञ परिषद न्यास
नई दिल्ली

खुनौली बागेश्वर निवासी सेवानिवृत प्रभारी सचिव भारतीय विधिज्ञ परिषद न्यास नई दिल्ली द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड पर रोष जताया है उन्होंने कहा है कि –
अंकिता भंडारी हत्याकांड में हुये घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुये उत्तराखंड सरकार से आशा की जाती है कि न्यायपालिका और प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर से आम जनता का विश्वास न उठने पाये इसके लिये अब यह बेहद जरूरी हो गया है कि दोषियों को उनके गुनाह साबित हो जाने पर शीघ्र अति शीघ्र इस पर संज्ञान लेते हुऐ हथियारों को निर्भया के हथियारों की तरह ही फाँसी देने की प्रक्रिया शुरू की जाय ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति फिर ना हो। ऐसे दरिंदों को जो अपनी ही बहन बेटियों को उनकी इज्जत आबरू का सौदा करने के लिए बाध्य कर देते हैं इस पवित्र भूमि पर किसी कलंक से कम नहीं है और किसी भी प्रकार से क्षमा के पात्र नहीं हैं। माननीय प्रदेश प्रमुख द्वारा शुरूवाती तौर पर लिए गये कदम जहाँ एक तरफ सराहनीय हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश पुलिस प्रशासन की भूमिका बिना उचित जाँच पड़ताल किये बगैर सबूतों को समूल नष्ट कर देना शक के घेरे में है। देरी से न्याय अन्याय है इसलिए त्वरित न्याय जरूरी है।”

Himfla
Ad