इससे शर्मनाक क्या हो सकता है कि माँ अपनी 17 वर्षीय बेटी के बलात्कारी को सजा दिलाने के लिये पुलिस से मदद की उम्मीद करती है और पुलिसवाला माँ का ही बलात्कार कर देता है।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सदर कोतवाली एरिया में अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांगने आई एक महिला के साथ एक चौकी इंचार्ज ने ही रेप कर दिया। आरोपी अनूप मौर्य ने हाजी शरीफ चौकी में पहले जांच के बहाने बुलाया और फिर महिला से रेप किया। मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी अनूप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़ित महिला अपनी 17 साल की बेटी के लिए न्याय मांगने हाजी शरीफ चौकी आई थी।
अनूप कुछ दिन पहले ही इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट हुआ था।
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि फरेंसिक और अन्य एंगलों से जांच जारी है। कन्नौज सदर कोतवाली में रहने वाली महिला की 17 साल की बेटी के साथ कुछ दिनों पहले गैंग रेप हुआ था। रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज किए जाने के बाद जांच हाजी शरीफ चौकी इंचार्ज अनूप मौर्य को दी गई थी।
महिला की तरफ से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 26 अगस्त को एसपी दफ्तर में प्रार्थनापत्र दिया था। इस बारे में बात करने के लिए महिला चौकी पहुंची। आरोप है कि इंस्पेक्टर अनूप मौर्य ने महिला को बात करने के लिए पुलिस लाइंस में अपने कमरे पर बुलाया। महिला ने रविवार सुबह फोन किया तो अनूप मौर्य ने उनको पुलिस लाइंस बुलाया। सादे कपड़ों में बाइक से अनूप वहां पहुंचे और महिला को बाइक में बैठाकर आगे तक ले गए।
घर पहुंचने पर इंस्पेक्टर अनूप मौर्य ने महिला के साथ रेप किया। महिला रोते हुए घर न पहुंच कोतवाली पहुंची और हंगामा किया। मामले की गंभीरता देख एसपी ने सीओ सिटी को शिव प्रताप सिंह को मामले की जांच सौंपी। सीओ को जांच में रेप के सबूत मिले। इसके बाद सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर इंस्पेक्टर अनूप मौर्य को जेल भेज दिया गया।