चकलुवा के विदरामपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में हुई मौत से क्षेत्र में मचा हड़कंप।

रिपोर्ट- नीरज तिवारी
स्थान- कालाढूंगी

कालाढूंगी। कालाढूंगी के चकलुवा विदरामपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
मृतक के शरीर पर चोटों के निशान होने से मामला हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।
कालाढूंगी पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह शव 35 वर्षीय नवीन चंद्र जोशी पुत्र गणेश दत्त जोशी का है। क्षेत्र में चर्चा है कि नवीन रात्रि को अपने कुछ दोस्तो के साथ गया था। जिसके शरीर पर चोटों के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अमित मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को जब यहां लाया गया तो वो मृत हालत में था। पुलिस अपने स्तर से कार्यवाही में जुटी हुई है। पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,