
उत्तराखंड के सुदूरवर्ती जिले चंपावत से दुःखद खबर आ रही है जहाँ डाक पार्सल के वाहन ने स्कूल की तिरंगा यात्रा में शामिल होने जा रहे छात्र को कुचल दिया, छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार ये हादसा लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुआ जब स्कूली छात्र तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे।
मृतक छात्र प्राथमिक विद्यालय गैरी मे कक्षा पाँच मे पड़ता था।
इस हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।
छात्र का नाम हिमांशु सिंह पुत्र हरीश सिंह है।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोहाघाट भिजवाया वही फरार चल रहे कैंटर चालक को घाट से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना के बाद स्कूली बच्चे भी सहम गये वही हिमांशु के घर मे मातम का माहौल बन गया।


