कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर चुनाव की तारीख तय हो चुकी है। पार्टी ने ऐलान किया है कि नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर होगा। 19 अक्टूबर को गिनती होगी।पार्टी ने ये फैसला वर्किंग कमेटी की मीटिंग में लिया है। ऑनलाइन बैठक दोपहर 3.30 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई। सोनिया इस समय स्वास्थ्य संबंधी असुविधाओं के चलते देश से बाहर हैं।
कांग्रेस नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जल्द ही राहुल जी हमारे कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे और हम सब कांग्रेसजनों का आग्रह है और आशा है कि वो जल्द ही जिम्मेदारी स्वीकार करेंगे। मेरी इच्छा और आकांक्षा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हों।पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में उपस्थित रहे। आनंद शर्मा ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में मतदाता सूची को लेकर सवाल उठाए। जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी प्रक्रिया के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से इस मामले को देखने को कहा है।