नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह अब ट्विटर पर ट्रेंड हो गई है और एक हैशटैग ने पूरे सोशल मीडिया को दो धड़ों में बाट दिया है, मोहम्मद जुबैर नाम के एक पैरोडी अकाउंट ने जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह पर वनभूलपुरा हिंसा में मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाते ही पूरी सोशल मीडिया पर #arrestvandanasingh ट्रेंड हो गया,
सोशल मीडिया के अनुसार हल्द्वानी दंगे सुनियोजित थे और इनके पीछे डीएम नैनीताल का हाथ था और इस कारण से जिलाधिकारी की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
यहां बताते चले की विगत 8 फरवरी को हल्द्वानी में हुए दंगो के बाद जिलाधिकारी द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए पहले कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया था और साथ की साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी बरकरार रखा था, कल ही पुलिस द्वारा मास्टरमाइंड समेत 9 लोगो के पोस्टर जारी कर समाज से इन उपद्रवियों को गिरफ्तार करवाने में मदद की अपील भी की गई थी, उसके बाद इस पूरे उपद्रव के आरोपियों के घर को कुर्क किया गया था। मुख्य आरोपी मालिक अभी भी फरार है और उसके संबंध नेपाल, सऊदी, कतर के अलावा कई मुस्लिम देशों के साथ होने की बात भी सामने आ रही है। जिलाधिकारी के इन सख्त निर्णयों की शायद इन उपद्रवियों को उम्मीद भी नही थी क्यूंकि वो एक महिला है मगर वही जिलाधिकारी द्वारा दंगाई के खिलाफ की जा रही कार्यवाही समाज में सभी को पसंद आ रही है।
कुछ यूजर्स द्वारा वंदना सिंह को शेरनी तो कुछ के द्वारा उनको भारत की बेटी कहकर भी बुलाया जा रहा है।
इस समय जब की स्तिथि को नियंत्रित करने के साथ समाज में प्रशासन का खोया विश्वास हासिल करना किसी भी अधिकारी की प्राथमिकता होती है जो नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह बखूबी कर रही है ऐसे समय में किसी भी अधिकारी का आत्मविश्वास तोड़ने के लिए इस तरह का ट्रेंड चलाना कितना सही है यह तो कहना मुश्किल है मगर अभी और भी लड़ाई इस अधिकारी को लड़नी पड़ेगी ये जरूर पक्का हो गया है।