
UKSSSC के नए अध्यक्ष होंगे रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी गणेश सिंह मर्तोलिया । उत्तराखंड पुलिस में आईजी के पद से रिटायर हुए थे मर्तोलिया। इमानदार और तेज़ तर्रार अधिकारी के रूप में पहचान बनाई।

जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष पद पर तैनात रहे मर्तोलिया।

मर्तोलिया के सामने UKSSSC का खोया भरोसा वापस लाने की होगी चुनौती।

पिथौरागढ़ जिले के सीमांत ग्राम मर्तोली निवासी गणेश सिंह मर्तोलिया के सामने प्रदेश की छवि सुधारने का भी दामोदार होगा।


