हल्द्वानी के प्राचीन शिव मंदिर मुखानी में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कृष्ण की विभिन्न झांकियों का सुंदर जीवन्तरूप बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया । राधा कृष्ण, माखन चोर, कारागार में वासुदेव, कृष्ण को यशोदा के पास छोड़ने जाते वासुदेव, शिव ,अर्धनारिश्वेर, एवं लक्ष्मी गणेश की झांकियाँ प्रस्तुत की गई
सभी झांकियाँ एक से बड़कर एक थी ओर लोगों के द्वारा सभी को बहुत सराहा गया।
इन झांकियों को मंदिर कमेटी द्वारा बहुत मेहनत से तैयार करवाया गया
मंदिर कमेटी अध्यक्ष हेमंत डालाकोटी, उपाध्यक्ष कमल उप्रेती
सचिव राजेंद्र बिस्ट , किरण भट्ट , हरीश कपिल , कल्पना बिस्ट ,धीरज fartyal ,भूपेश पाण्डेय, कनहिया गुप्ता ,उमेश गुप्ता, दीपक जोशी, अजय कपिल, हेम कपिल , नीरज पन्त , नीरज जोशी,एवं अन्य लोग उपस्थित रहे🙏