आशीष नियोलिया हल्दूचौड़।
चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 15 अगस्त के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं धूम -धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक श्री श्रीष पाठक तथा प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका जोशी एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती रेनू मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
तदुपरांत निदेशक श्रीष पाठक तथा प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका जोशी स्वतंत्रता दिवस के महत्व के विषय में बच्चों को बताया तथा देशभक्तों का सम्मान और राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा करने की शिक्षा दी। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई ।तत्पश्चात देशभक्ति गानों पर कक्षा 3 से 5 के बच्चों के द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।जिससे पूरा वातावरण देशप्रेम से सराबोर हो गया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गानों की धुन विभिन्न वाद्य यंत्रों के द्वारा बजाई गई।तथा कक्षा 8 से 12 के बच्चों द्वारा हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन पर आधारित अभिनय प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात बच्चों के द्वारा देशभक्ति गानों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का समापन सामूहिक गान हम होंगे कामयाब तथा ए वतन वतन मेरे आजाद रहे तू देश भक्ति गानों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया एवं भारत की एकता और अखंडता की कामना की गई।इस दौरान विद्यालय परिवार सहित समस्त बच्चे मौजूद रहे।