उप जिलाधिकारी तहसील पौड़ी आकाश जोशी द्वारा अवगत कराया गया है कि नितिन बिष्ट नामक व्यक्ति जो अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में तथा तहसील पौड़ी में अग्निवीर की भर्ती हेतु विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने आए युवाओं को भड़काने तथा सरकारी कार्य में बाधा डाल रहा था, संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैl
उपजिलाधिकारी ने इस घटना के संबंध में विस्तृत रूप से बताया है कि अग्निवीर भर्ती हेतु लगभग 5000 से अधिक युवा तहसील में प्रमाण पत्र बनवाने आए थे तथा तहसील प्रशासन द्वारा प्रातः 9:00 बजे से रात के 1:30 बजे तक प्रमाण पत्रों की प्रिंटिंग और उनको तैयार करने का कार्य किया जा रहा था। दिनांक 20 अगस्त 2022 को उपजिलाधिकारी अपने आवास पर , अपराहन 5:00 बजे जब जलपान करने गए थे तो इसी बीच नितिन नामक युवक जो अपने आपको एक पार्टी का युवा नेता बता रहा था तथा जो अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में स्वयं सम्मिलित नहीं हो रहा है बावजूद इसके तहसील परिसर के जनाधार कक्ष में आकर स्टाफ के साथ अभद्रता करने और प्रमाण पत्र बनवाने आए युवकों को भड़काने लगा तथा बहुत ही अपमानजनक तरीके से अग्निवीर भर्ती की आलोचना करने लगा। इसी बीच उप जिलाअधिकारी स्वयं तहसील पहुंचे और संबंधित युवक को समझाने बुझाने लगे लेकिन संबंधित युवक द्वारा उप जिलाधिकारी के साथ भी अभद्रता की गई तथा उप जिलाधिकारी का हाथ पकड़कर धमकाने लगा कि देखता हूं कि कौन होता है 5:00 बजे बाद प्रमाण पत्र बनाने वाला। इसी बीच उप जिलाधिकारी ने संबंधित युवक को तत्काल कानून एवं शांति व्यवस्था के भंग होने की आशंका के दृष्टिगत युवक को पकड़कर घटनास्थल से बाहर की ओर ले गए तत्पश्चात संबंधित युवक पर सरकारी कार्मिकों के साथ अभद्रता करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में युवकों को भड़काने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि संबंधित व्यक्ति सोशल मीडिया ट्विटर पर उक्त घटना के संबंध में आधी अधूरी वीडियो डालकर लोगों को गुमराह भी कर रहा है तथा उप जिलाधिकारी ने युवक द्वारा फैलाई इस घटना के संबंध में फैलाई जा रही अफवाह का भी खंडन किया है।