नैनीताल जिले के आदित्य बिष्ट ने रजत पदक जीतकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बालक वर्ग 55 kg भार वर्ग कराटे प्रतियोगिता में नैनीताल जिले के आदित्य बिष्ट ने रजत पदक जीतकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में कराटे प्रतियोगिता 31 जनवरी से 1 फरवरी को आयोजित हुई। आदित्य बिष्ट St Thersa School Kathgodam में कक्षा 8 के छात्र है। उनकी सफलता पर उनकी माता अंजू बिष्ट पिता योगेंद्र सिंह बिष्ट तथा कोच वीरेंद्र राठौर और चेतन भट्ट ने शुभकामनाएं दी है।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,