नीरज तिवारी (Neeraj Tiwari)
नई दिल्ली: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक ऐसा नाम जिसके लिए लोगों ने कहा की इसका कॅरिअर समाप्त हो गया है। भारत के कई दिग्गजों ने कहा कि कार्तिक को अब सन्यास ले लेना चाहिए, कुछ कथित खेल पत्रकारों ने तो यहाँ तक कह दिया था कि कार्तिक फुल टाइम कमेंटेटर और पार्ट टाइम क्रिकेटर हैं। लेकिन दिनेश कार्तिक वो शख्स जिसने दुनिया का हर प्रकार का बुरा समय देखा था वो अपने लक्ष्य से डिगा नहीं। 2021 में जब वो एक खेल चैनल के लिए कॉमेंट्री कर रहे थे तब ट्विटर (Twitter) पर अपनी फोटोज़ पोस्ट किया करते थे। एक दिन उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट की थी जिस पर उस वक़्त के उपकप्तान और वर्तमान समय के कप्तान रोहित शर्मा ने कमेंट किया था कि कार्तिक, तुम्हारे पास अभी बहुत क्रिकेट बचा है और कार्तिक ने जवाब दिया था कि हाँ, बहुत जल्दी ही वापसी करूँगा। उन्होंने इसे सही साबित करके दिखाया। जब IPL 2022 में RCB ने उनको अपनी टीम में शामिल किया था तब भी लोगों ने इस बात का मजाक ही उडाया था, पर कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी से सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया। उनकी इसी बल्लेबाजी के दम पर उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया और आज वो भारतीय टीम का एक अहम और मजबूत हिस्सा हैं। वापसी के बाद से कार्तिक ने अभी तक 19 मैच खेले हैं जिनमें कार्तिक को 15 बार ही बल्लेबाजी का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 1 फिफ्टी भी जड़ी है और अपने दम पर भारतीय टीम (Indian Team) को कई मैच भी जिताए हैं। यहाँ खास बात ये है कि इन सभी मैचों में कार्तिक को नंबर 7 पर ही बल्लेबाजी का मौका मिला है। दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाडी भी हैं, उनकी टीम के अंदर क्या स्थिति है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई सीरीज में अंतिम मैच जीतने के बाद जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी गई तब उन्होंने ये ट्रॉफी दिनेश कार्तिक के हाथों में सौंप दी फिर उसके बाद ही फोटो सेशन किया गया। इसी बात से दिनेश कार्तिक की टीम में क्या अहमियत है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने भी कुछ अच्छी पारियां खेली है। लेकिन ऋषभ पंत जिस तरह से टेस्ट और वन डे मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे टवेन्टी टवेन्टी (20-20) मैचों में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है। 20 ओवरों के खेल में ऋषभ पंत अभी भी संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं। चाहे उनका गलत शॉट खेलकर आउट होना हो या विकेटकीपिंग में गलत DRS लेकर उसे गवांना हो, हर मोर्चे पर ऋषभ पंत कमजोर ही नज़र आए हैं। हालांकि ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए भविष्य में बहुत अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे, परंतु वर्तमान समय में वो दिनेश कार्तिक से पीछे ही नज़र आते हैं। कार्तिक की वापसी के बाद से पंत ने अब तक 17 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15 परियों में बैटिंग की है। हालांकि पंत कार्तिक से पहले बैटिंग करने आते हैं वो 4 – 5 नम्बर पर बैटिंग करने आते हैं। हालांकि जब पंत और कार्तिक दोनों ही टीम मे खेल रहे होते हैं तब विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को ही दी जाती है।
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही कह चुके हैं कि टीम को जिस समय जिस खिलाडी की आवश्यकता होगी उस समय उस टीम में वो खिलाडी खेलेगा। चाहे वो कार्तिक हों या पंत हों। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ये साफ कर चुके हैं कि टीम मैनेजमेंट कार्तिक को एक स्पेस्लिस्ट फिनिशर (Finisher) का रोल देगा जिसे वो अच्छी तरह से निभा रहे हैं और पंत को लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज के तौर पर टीम में खिलाया जाएगा। कप्तान रोहित के इस बयान से ये साफ होता है कि किसी भी खिलाडी की जगह टीम में पक्की नहीं है। आवशयक्ता के अनुसार ही खिलाडियों को अंतिम 11 में शामिल किया जाएगा।