ओवल मे भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने मेजबान टीम को 10 विकेट से हरा कर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम मात्र 18 ओवर ही खेलने के बाद 110 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में भारत ने भारत ने बिना किसी विकेट खोये 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
बुमराह के सामने नही टिक पाये इंग्लैंड के बल्लेबाज
जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तो की तरह ढह गई, बुमराह ने 7.4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिए जिसमे 3 ओवर मैडन रहे। बुमराह ने इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी को बोल्ड मारकर बता दिया कि एकदिवसीय क्रिकेट के टॉप बॉलर वो ऐसे ही नही बने है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लिया तो वही मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटककर इंग्लैंड के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
जवाब मे भारत ने 17.4 ओवर में बिना किसी विकेट खोये लक्ष्य हासिल कर लिया सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 58 गेंदों मे 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए तो वही शिखर धवन ने 54 गेंदों मे 31 रन बनाए।
2011 के विश्व कप के बाद ये पहला मौका है जब इंग्लैंड किसी भी टीम से 10 विकेट से हारी है। वही इंग्लैंड अपनी धरती पर पहली बार 10 विकेट से हारी है।