पहाड़ चढ़ी स्मैक, अब टनकपुर में 3 गिरफ्तार

 

जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चम्पावत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी

थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत वैग्नार कार रजि0 नं0 UK05TA 4021 में कुल 11.10 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार

 

श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में होने वाले नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के निर्देशो के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में दिनांक 07.01.2025 को जनपद चम्पावत के कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम द्वारा विचई क्षेत्र में नवयोग केन्द्र के सामने मुख्य सड़क पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान वैग्नार कार रजि0 नं0 UK05TA 4021 में कुल 11.10 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली टनकपुर में मु0अ0सं0-06/2025 अन्तर्गत धारा 08/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता –

01- दीपेन्द्र कुमार पुत्र वजीर राम निवासी वार्ड नं0 6 कर्मचारी कालोनी थाना टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 27 वर्ष

02- पवन सिंह बोरा पुत्र स्व0 जयभान सिंह बोरा निवासी कार्की फार्म थाना टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 24 वर्ष

03- संदीप कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम व थाना जाजरदेवल जनपद पिथौरागढ उम्र 25 वर्ष

**बरामदगी का विवरण***

01- अभियुक्त दिपेन्द्र कुमार के कब्जे से 3.66 ग्राम, अभियुक्त पवन सिंह बोरा के कब्जे से 3.74 ग्राम , अभियुक्त संदीप कुमार के कब्जे से 3.70 ग्राम कुल 11.10 ग्राम अवैध स्मैक

02- घटना में प्रयुक्त वैग्नार कार रजि0 नं0 UK05TA 4021

पुलिस टीम-

01- व0 उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह कोरंगा प्रभारी थाना टनकपुर

02- उ0नि0 ओम प्रकाश (प्रभारी चौकी बूम थाना टनकपुर)

03- अपर उ0नि0 बुद्धि वल्लभ पाण्डेय (थाना टनकपुर )

04- हे0कानि0 विनोद कुमार (थाना टनकपुर)

05- कानि0 05 नासिर हुसैन

06- कानि0 271 उमेश गिरी

07- कानि0 हितेन्द्र वर्मा

08- कानि0 दिनेश कार्की

09- कानि0 चालक गुरजीत सिंह

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.