कई जगह कल की छुट्टी के आदेश को फर्जी दिखाया जा रहा है और एक आदेश जिसमे कल की छुट्टी दिखाई गई है उसको सत्य बताया जा रहा है।
यहाँ बताते चले कि uksangam से बातचीत में प्रभारी सचिव उत्तराखंड सरकार विनोद कुमार सुमन द्वारा साफ किया गया है कि जन्माष्टमी की सरकारी एवं आधिकारिक छुट्टी कल यानी 18 अगस्त को नही वरन 19 अगस्त यानी शुक्रवार को होगी।
इसके साथ की प्रभारी सचिव द्वारा यह भी साफ किया है कल कोषागार, बैंक, सरकारी कार्यालय समेत सभी अस्पताल और सरकारी विद्यालय भी खुले रहेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने उन सभी क्रमिको को जो जन्माष्टमी की छुट्टी मे बाहर चले गए है को संदेश दिया कि आप अपनी छुट्टी लगा सकते है अगर आप बाहर है और आपकी यह छुट्टी आपकी छुट्टियों से कटेगी, हालांकि कल कार्यालय नही आने पर आपके ऊपर कोई कार्यवाही नही होगी क्योंकि यह आदेश भी उनके पास रात्रि 8 बजे आया है और रात्रि 8:30 बजे इसपर निर्देश जारी किये गये है।
इस क्रम मे ऐसे कोई निर्देश नही दिए गए है जिसने निजी संस्थानों को कोई कार्यादेश मानना हो। इसी क्रम मे अब लगता है निजी विद्यालय अपनी कल बृहस्पतिवार 18 अगस्त को छुट्टी कर पाएंगे, क्योंकि इसमें निजी संस्थानों का कोई जिक्र नही है।