उत्तराखंड के कई जिलों मे भारी बारिश का अनुमान के बीच जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा जारी किए गए एक आदेश ने हलचल मचा दी, आदेश के अनुसार कल यानी 14 अगस्त को सभी विद्यालय में अवकाश रहेंगे, इस बीच अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार जोशी द्वारा इस बात का खण्डन करते हुए कई मीडिया चैनल को बताया गया की छुट्टी का कोई भी आदेश जारी नही किया है और वो स्वयं इस खबर का खण्डन करते है। इसके बाद जिलाधिकारी का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमे वो 14 तारीख की छुट्टी की बात करते हुए नजर हुई आई हालाकि ये वीडियो जुलाई की निकली।
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बीच भी विद्यार्थियों के लिए अवकाश की घोषणा ना करना अब अभिवावको के बीच चर्चा का विषय बन गया है, ऑरेंज अलर्ट में छुट्टी और रेड अलर्ट में छुट्टी ना होना कही ना कही जिलाधिकारी के कार्यप्रणीय पर शक जाहिर करती है। क्या जिलाधिकारी के पीछे कोई षडयंत रचा जा रहा है जो जिलाधिकारी की छवि को धूमिल करना चाहता है। यज्ञ बताते चले की जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा विगत दिवस कुछ अधिकारियों को उनकी कार्यशैली पर डांट लगाई थी। और आज इस तरह की ऑर्डर वायरल होने के बाद जांच का दायरा बड़ना तय है। क्या जिलाधिकारी को बदनाम करने की साजिश हो रही है इस सवाल का जवाब भी जनता जानना चाहेगी, मगर इस तरह जिलाधिकारी का फर्जी पत्रांक वायरल होना प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाता है।
वही अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी द्वारा कल विद्यालय में छुट्टी से इंकार किया है।
अब देखना बाकी है की क्या जिला प्रशासन नाक की साख बचाता है या छुट्टी का आदेश जारी करता है।
हालाकि निजी कंपनी स्काईमेट द्वारा कल हल्द्वानी में भारी से बहुत भारी बारिश का संकेत दिया हैं।
अब देखते है जिलाधिकारी पहले एफआईआर दर्ज करती है या देती है आदेश छुट्टी का।