राज नेगी
कालाढूँगी – एसबीआई बैलपराव ने बंदरजूरा बैलपराओ निवासी नंदन सिंह के सड़क दुर्घटना में निधन होने पर प्रधानमंत्री सड़क बीमा दुर्घटना का 2 लाख का चेक नंदन सिंह के पुत्र बालम सिंह को सोपा. बैंक शाखा प्रबंधक सूरज जोशी ने बताया कि पिछले एक साल में ये दूसरा मामला है जिसमे बैंक ने इस योजना का फायदा ग्राहक को दिलाया.नंदन सिंह ने 20 रुपए का प्रधान मंत्री सड़क बीमा दुर्घटना पिछले साल 09.05.2023 को कराया था और 15.05.2023 को नंदन सिंह का निधन सड़क दुर्घटना में हो गया था. नंदन सिंह के पुत्र बालम सिंह ने 07.01.2024 को बीमा के क्लेम के लिए अप्लाई किया था.शाखा प्रबंधक ने बताया कि 18-70 वर्ष के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है. इस दौरान बैंक कर्मी मुकेश कुमार , महेंद्र सिंह भंडारी , प्रकाश पंत एवम ग्राम वासी मौजूद रहे.