हल्द्वानी : एक साल पहले अपने परिजनों से बिछड़े आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक विक्षिप्त युवक का जीवन संवार दिया फरिश्ता बने समाजसेवी योगेश जोशी ने जिसमें नैनीताल पुलिस ने भी अत्यंत सराहनीय भूमिका का निर्वहन करते हुए काफी हद तक स्वस्थ हो चुके युवक को उसके परिजनों के सुरक्षित सुपुर्द कर लिया है। खास बात यह है कि इलाज के पूरे 8 माह बाद युवक की याददाश्त लौटी और वह अपने घर का पता बता पाया।
दरअसल, 15 माह से आन्ध्र प्रदेश चित्तौड़ से लापता विक्षिप्त युवक को समाज सेवी व मानस सेवा केन्द्र ने नव जीवन दिया, वहीं उत्तराखण्ड पुलिस नैनीताल ने युवक को परिजनों से मिलाकर उसे नया जीवन दिया है।
यह है मामला
15 माह से आन्द्र प्रदेश चित्तौड में लापता विक्षिप्त युवक को समाज सेवी व मानस सेवा केन्द्र ने उबारा तो उत्तराखण्ड पुलिस नैनीताल ने युवक को परिजनों से मिलाकर उसका जीवन सवांरा।
08 माह पूर्व समाज सेवी योगेश जोशी को एक विक्षिप्त युवक काठगोदाम सड़क के किनारे भीषण ठंड में आग सेकते हुए दिखाई दिया जो दिखने में कम उम्र का लग रहा था जिसके तन में फटे कपड़े नंगे पांव,व दाड़ी बाल बढ़े हुए थे,पास जाकर देखा तो जिस आग को वह सेंक रहा है,उसमें आग तो थी ही नहीं। समाजसेवी का दिल उसको देखके पसीज गया। उन्होंने व उनके भाई विपिन थुवाल ने तुरंत उसको उठाकर अपनी कार में बिठाया और मानस सेवा केंद्र ले गए जहाँ वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ गणेश मेवाड़ी जी व स्टाफ की देखरेख में उसका उपचार हुआ। मानस सेवा केंद्र ने सहयोग करते हुये विक्षिप्त युवक का आधे शुल्क में उपचार किया। करीब 01 माह पूर्व डॉ0 मेवाड़ी जी ने योगेश को जानकारी दी कि युवक अब पहले से काफ़ी स्वस्थ हो चुका है। युवक अपना नाम शेखर,पिता का नाम चंडीका बता रहा है योगेश जोशी तत्काल अस्पताल पहुँचे व पूरी जानकारी हासिल की।
आज 23 अगस्त को युवक के माता पिता,भाई हल्द्वानी पहुँचे,पिता ने बताया कि उनका बेटा 15 माह से लापता था और उन्होंने कई जगह उसकी ढूढ़ खोज की लेकिन कहीं पता नहीं चला। आज बहुउद्देशीय भवन में श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,डॉ0 जगदीश चन्द पुलिस अधीक्षक अपराध/यातयात नैनीताल, श्री भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के समक्ष बेटे से मिलकर माता पिता सभी भावुक हो गए उन्होंने बेटे से मिलवाने में सहयोग करने के लिए पुलिस प्रशासन,समाजसेवी,व चिकित्सकों का आभार जताया गया।