उत्तराखंड पुलिस की हरिद्वार टीम को सुबह सुबह एक फोन कॉल ने शोक में डूबो दिया। दूसरी तरफ से आवाज आई “हम सोनी को बचा नहीं पाए”। इस खबर को सुनकर हरिद्वार पुलिस की घोड़ा टीम अपने आंसू नहीं रोक पाई।
वर्ष 2019 में 3 वर्ष 6 माह का उम्र में हरिद्वार पुलिस का अंग बनकर घुड़सवार पुलिस लाइन जनपद हरिद्वार में तैनात घोड़ी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। विगत कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रही सोनी का इलाज कर रहे पशु चिकित्सक द्वारा मृत्यु की पुष्टि की गई।
एक लाख में क्रय की गई सोनी की आंखों में संक्रमण की शिकायत थी जिस कारण उसे दिनांक 03.06.2023 को हायर सेंटर गुरु अंगद वेटरनरी एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी लुधियाना पंजाब रैफर किया गया था।
आज दिनांक 28.06.2023 को प्रातः 8:00 बजे कॉन्स्टेबल एमपी नारायण सिंह द्वारा si माउंटेड पुलिस विक्रम सिंह को दूरभाष से अवगत कराया गया कि दौराने उपचार घोड़ी सोनी ने दम तोड़ दिया। दिवंगत घोड़ी का नियमानुसार अन्तिम संस्कार लुधियाना में ही किया गया।