रूट अपडेट: हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे बाधित, ये सड़के भी बन्द

रूटअलर्टनैनीताल

आज दिनांक 10.10.22 को भी लगातार बारिश होने के कारण थाना बेतालघाट, भवाली क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित मार्गों पर मलवा पत्थर व नाला आने के कारण मार्ग पूर्णता बंद है ।


🔷 बेतालघाट भुजान मार्ग में चडूयला के पास पत्थर आने से
🔷 धनियाकोट भुजान मार्ग पर खैराली नाला आने के कारण
🔷 शहीद बलवंत बलवंत भुजान बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास मलवा ने पर

रामनगर बैराज


🔷 बेतालघाट ओखलढुंगा मार्ग पर बवास के पास पत्थर आने पर
🔷 बेतालघाट मोहान मार्ग में जगह-जगह पर पत्थर व बरसाती नाला आने पर ।

काकड़ीघाट मे कोसी पूरे उफान पर


🔷 नैनी पुल क्वारब के पास बड़ा बोल्डर पत्थर मलबा आने के कारण रोड अवरुद्ध।


🔷 छड़ा से क्वारब तक जगह-जगह मलवा पत्थर आने के कारण सड़क पूर्ण रूप से अवरुद्ध।

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.