
हल्द्वानी: मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया रेड अलर्ट सही साबित हुआ और सुबह से ही हल्द्वानी मे भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने का दौर जारी है।
भारी बारिश ने कुमाऊं की वाणिज्यिक राजधानी को बिल्कुल हिला दिया। हर तरफ जलमग्न सड़के और ओवरफ्लो सीवर से शहर की सड़कें ताल बन गयी है जो उन सभी व्यवस्था की पोल खोलने के लिये काफी है जिसको नगर निगम हमेशा दुरुस्त करने का दावा करता है।
घरों के विधुत उपकरण भी फुके।
बिजली गिरने से कई घरों के विधुत उपकरण भी फुक गये जिसमे सबसे ज़्यादा सीसीटीवी के फुकने का समाचार मिल रहा है, इस भारी बारिश मे आप सभी अपनी विधुत उपकरणों की सुरक्षा हेतु भारी बारिश के समय उनको बन्द रखे।

स्कूलों की छुट्टी होने से बच्चो एवं अभिभावकों को मिली राहत
कल देर शाम जिलाधिकारी नैनीताल धिराज सिंह गर्बियाल द्वारा जिले के सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया था जिससे आज अभिभावकों को काफी राहत मिली।


