उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र मे 5 अक्टूबर से मौसम करवट लेने वाला है। मैसम विभाग की अगर माने तो राज्य मे 7 तारीख का रेड अलर्ट जारी किया है, निजी कंपनी skymet weather की माने तो 7 से 10 तारीख के बीच उत्तराखंड में भारी बारिश होने का अनुमान है।
इस दौरान भूस्खलन की घटना में वृद्धि हो सकती है।
पहाड़ो की यात्रा पर इस समय आवश्यकता होने पर ही जाए।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा नैनीताल, उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और पौड़ी मे भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वही देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग जिले मे भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले साल 18 अक्टूबर को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों ने भयानक आपदा के सामना किया था, हालांकि सितंबर माह में रेड अलर्ट जारी होने के बाद रेड अलर्ट के दिन मौसम विभाग ने इसको येलो कर दिया था जिसके विभाग की काफी फजीहत हुई थी।