देहरादून: राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा उत्तराखंड राज्य मे अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी करी है। विगत दिन मौसम विभाग द्वारा 3 दिन ऑरेंज अलर्ट तो एक दिन का रेड अलर्ट जारी किया था वही आज मौसम विभाग द्वारा अपने कल के फोरकास्ट मे बदलाव करते हुए 15 तारीख से 17 तारीख तक रेड अलर्ट जारी किया है, यह पहला ऐसा वाक्या है जहाँ इस साल तीन दिन के लिये रेड अलर्ट जारी किया गया हो। इससे पहले 16 अक्टूबर 2021 को भी तीन दिन का रेड अलर्ट जारी किया गया था जिसने पहाड़ में व्यापक तबाही मचाई थी।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो राज्य के 8 जिलों में अगले 96 घंटे बहुत संवेदनशील है जहाँ भारी बारिश कहर बरपा सकती है इसमें कुमाऊँ मंडल के सभी जिले एवं गढ़वाल मंडल के चमोली और पौड़ी जिले शामिल है, इसके अलावा गढ़वाल मंडल के 5 अन्य जिलों में अगले 4 दिन ऑरेंज अलर्ट जारी है।
18 तारीख को राज्य के चंपावत और पिथौरागढ़ जिले मे रेड अलर्ट जारी रहेगा जिसका मतलब पिथौरागढ़ और चंपावत की मुश्किल और बढ़ने वाली है। इस दौरान पूरे राज्य मे भारी बरसात होने के साथ भूस्खलन की घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है, नदी नाली और गाड़ गधेरों मे अचानक पानी बढ़ने की संभावना है, लोगो को इस दैरान नदी नालों से दूरी बनाए रखने को कहा गया है।
आप सभी अनावश्यक रूप से पहाड़ की यात्रा करने से फिलहाल बचे, बहुत ज़रूरी होने पर ही अगले 96 घंटे पहाड़ की यात्रा करे वही पहाड़ में रहने वाले सभी सुधि पाठक सतर्क रहें आपात स्तिथि मे 112 डायल करे।