उत्तराखंड के मसूरी में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मसूरी के बूचड़खाना क्षेत्र में तेज बारिश से पानी का आया उफान से सड़क किनारे खड़ी बाइक और स्कूटर पानी के साथ बह गई वही दो बच्चे भी बाल-बाल पानी में बहने से बच गए । बताया जा रहा है कि शाम के समय हुई तेज बारिश से मसूरी के बूचड़खाने क्षेत्र में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया वही लोगों ने बड़ी मुश्किल से सड़क किनारे रखे अपने सामान को बचाया वही दो बच्चे बाल-बाल पानी के बहाव में आने से बच गए गनीमत रही कि बच्चों की मां समय से आ गई और बच्चों को सड़क किनारे से निकाल कर अपने घर ले गई ।
वहीं सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी और एक बाइक भी पानी की तेज बहाव में बह गई जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से सड़क किनारे खड़े अपनी स्कूटी को बहने से बचाया।
मसूरी के आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया मसूरी देहरादून मार्ग पर भी कई जगह मलबा आने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं मसूरी देहरादून मार्ग के पावर हाउस के पास लगातार हो रहे भूस्खलन से भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पहाड से लगातार मलवा और पत्थर गिर रहे हैं जिससे लोगों को लोगों में भय का माहौल है वहीं प्रशासन द्वारा भी अलर्ट जारी करते हुए सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं एसडीएम मसूरी द्वारा मसूरी की बूचड़खाने में हुई तेज बारिश से नुकसान का आकलन करने के साथ प्रभावित लोगो की मदद करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के संबंधित विभाग को आदेश दिए है।