कालाढूंगी। नयागांव में हाथियों के झुंड ने किए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे सहकारी गन्ना विकास समिति हल्द्वानी के चेयरमैन प्रताप सिंह सिधू ने गन्ने की फसल के नुकसान का निरीक्षण कर पीड़ित किसानों से वार्ता की व सरकार व विभाग से उचित मुवाब्जा दिलाने का आश्वासन दिया। कल सोमवार की रात को यह हाथियों का झुंड नयागांव में फिर से आ धमका। इस बार नयागांव में बन्नाखेड़ा रेंज अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में सागर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी गई वहीं आसपास के गन्ने की फसल में भी खूब तांडव मचाया गया। खेत स्वामी आन सिंह मेहता के गन्ने को काफी नुकसान पहुंचाया गया है। वही सागर रेस्टोरेंट स्वामी सूरज बुधलाकोटी ने बताया रात्रि को हाथियों के झुंड ने यहां धावा बोल दिया। जिसके बाद गांव वालों ने मिलकर हो हल्ला करते हुए हाथियों के झुंड को भगाया। इधर जब गन्ना समिति के चेयरमैन प्रताप सिंह द्वारा बन्नाखेड़ा रेंज अधिकारी से वार्ता कर पीड़ित लोगो को उचित मुवाब्जा दिए जाने को कहा ।
Neeraj Tiwari
Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,
Related Articles
अल्मोड़ा में प्रत्येक सप्ताह के गुरूवार एवं शनिवार को सायं 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
08 January, 2025
जिलाधिकारी ने प्रेस क्लब का किया निरीक्षण, अवशेष कार्य पूरे करने को 5 लाख का आश्वासन
08 January, 2025
DRUG FREE DEVBHOMI” अभियान के तहत पंचेश्वर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के संदर्भ में चलाया गया जनजागरुकता अभियान
08 January, 2025
सभासद के सबसे युवा प्रत्याशी अंकित बेलवाल ने प्रचार में दिखाई अपनी ताकत, मिला सभी वार्डवासियों का सहयोग
06 January, 2025