उत्तराखंड का सरकारी आमला भले ही प्रदेश को साफ स्वच्छ और खूबसूरत बनाने मै कितना ही अच्छा काम करे मगर कुछ लोग है जो सस्ते प्रचार के लिए इन दीवारों को अपनी रियासत का हिस्सा ही मानते है। ऐसा हो एक मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर मै सामने आया है जहा विगत दिनों हुई जी 20 सम्मिट की तैयारी के बाद शहर भर की दीवारों मै उत्तराखंड की संस्कृति को रंगो से रंग कर प्रदर्शित किया गया था जिसकी हर तरफ तारीफ अभी भी हो रही है और हो भी क्यों ना जब से सब बना ही खूबसूरत है, मगर कुछ लोगो को ये खूबसूरती रास नहीं आई और उनके द्वारा छात्रों को आईएएस बनाने का प्रचार करने के लिए दीवारों पर अपने पोस्टर चस्पा कर दिए, रातों रात इन दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर विज्ञापन करने वाली एजेंसी ने सोचा काम हो गया मगर सुबह जैसे ही रामनगर की सुधि जनता ने इन पोस्टरों को देखा तो इनकी तस्वीरे सोशल मीडिया समेत हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 नामक फेसबुक पेज पर वायरल हो गई जिसके बाद लोगो का अक्रोश तो इस संस्था को झेलना ही पड़ा, सोशल मीडिया मै खासे एक्टिव रहने वाले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(आईएएस) तक जब यह प्रकरण पहुंचा तो उनके द्वारा उक्त प्रकरण मै तुरंत पोस्टर को हटाने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश एसडीएम रामनगर को दे दिया गया, जिसके बाद रामनगर प्रशासन हरकत मै आ गया।
अब इन कोचिंग सेंटर के विरुद्ध मकदमा दर्ज करने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जा सकती है।
दीपक रावत के इस त्वरित एक्शन की पूरे सोशल मीडिया मै तारीफ हो रही है और जनता उनका धन्यवाद करते नही थक रही है।