नीरज तिवारी
कालाढूंगी- चुनावी बेला के इस महोत्सव मे कालाढूंगी नगर पालिका से वार्ड नम्बर 1 से भाजपा प्रत्याशी ममता साह के समर्थन मे पूरा वार्ड नम्बर 1 जुटा। ममता साह के समर्थन मे उनके आवास मे विधायक बंशीधर भगत के साथ प्रभारी देवेंद्र ढेला और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल के साथ ही वार्ड के सेकडों लोग मौजूद रहे। सभा में सभी ने एक स्वर में वार्ड प्रत्याशी ममता साह को विजय दिलाने का संकल्प लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड की आम जनता से लोग मौजूद रहे । इसके साथ ही ममता साह ने नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 1 में घर घर जाकर अपने लिए वोटों की अपील की। प्रचार में उनके साथ भाजपा कार्यक्ताओं के साथ वार्ड की महिलाओं और युवाओं ने भी प्रचार किया।
ममता साह ने कहा की कालाढूंगी के नगर पंचायत को नगर पालिका क्षेत्र में परिवर्तन करने से ग्रामीण क्षेत्र को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए वो हमेशा तत्पर रहेंगी और आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगी ।