नैनीताल रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च के पादरी की खाना खाते वक्त निवाला अटकने से हालत बिगड़ी, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी 50 वर्षीय संजय जॉन राम नैनीताल रोड स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च में पादरी थे।
खाना खाते वक्त चर्च के पादरी के गले में निवाला अटक गया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और उनके नाक से खून आने लगा। उन्होंने अपने पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया जिस पर पड़ोसी उन्हें बेस अस्पताल ले गए। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो चुका था, जिस पर डॉक्टरों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पादरी की पत्नी मंजू जॉन राम अपनी बेटी अशिका व बेटे एनॉस के साथ हल्द्वानी पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।