प्रभारी निदेशक, राजकीय संग्रहालय चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के निर्देशों के अनुपालन में दिनॉंक 22 दिसम्बर, 2024 से जनपद अल्मोड़ा के नगर क्षेत्र के अन्तर्गत मुरली मनोहर, जौहरी बाजार, चौक बाजार एवं चौघानपाटा में प्रत्येक सप्ताह के गुरूवार एवं शनिवार को सायं 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्यटकों को अल्मोड़ा की संस्कृति से अवगत कराते हुए अल्मोड़ा में अवस्थान हेतु प्रेरित करना है। नगर क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने से अल्मोड़ा के स्थानीय कलाकारों को नियमित रूप से रोजगार प्राप्त होगा जिससे वे उत्साहित होकर यहॉ की संस्कृति को संरक्षित करने एवं आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे साथ ही अल्मोड़ा की ऐतिहासिक बाजार में अवस्थित व्यापारियों एवं होटल व्यवसायियों को भी पर्यअकों के यहॉ रूकने से लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दिनॉंक 09 जनवरी, 2025 को सायं 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक अल्मोड़ा बाजार में छोलिया दल द्वारा छोलिया नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी। उन्होंने जनता से कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की है।