चकलुवा के पास पुलिया क्षतिग्रस्त, एसडीएम महोदया द्वारा अग्रिम आदेशों तक बड़े वाहनो के डायवर्जन का आदेश जारी।

कालाढूँगी – जिले में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव और मार्गों के क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं । आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए शासन प्रशासन पूरी तरह से क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।

एसडीएम कालाढूँगी द्वारा जारी रूट डायवर्जन का आदेश

आज सुबह प्रशासन को सूचना मिली की कालाढूँगी के चकलुवा में राज्य मार्ग 41 में एक पुलिया का आधा हिस्सा भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस पर कालाढूँगी एस डी एम रेखा कोहली द्वारा तुरंत मौके पर जाकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करके मौके पर टूटे हुए मार्ग को देखते हुए राज्य मार्ग 41 से बड़े वाहनो के चलने पर प्रतिबंध लगाया गया हालांकि छोटे वाहनों द्वारा यातायात सामान्य रूप से सुचारु किया गया है।

 

 

 

 

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,