यूपी एटीएस की टीम ने आजमगढ़ से आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इसका नाम सबाऊद्दीन आजमी है। इससे पूछताछ में पता चला है कि ये आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धमाका करने की योजना बना रहा था।
जहां पूरा देश एक तरफ आजादी का अमृत महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाने की जुगत में जुटा है वहीं आतंकी संगठन ऐसे मौके पर देश को दहलाने की साज़िश रच रहे हैं फ
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस ने मंगलवार को आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। वह स्वतंत्रता दिवस पर बम धमाका करने की योजना बना रहा था। आतंकीसबाउद्दीन मौजूदा समय में ओवैसी की पार्टी आईएमआईएम का भी सक्रिय सदस्य है। एटीएस की टीम सबाउद्दीन को मुख्यालय लाकर पूछताछ कर रही है।
अब तक की पूछताछ और उसके मोबाइल का डेटा खंगालने पर पता चला है कि सबाउद्दीन आतंकी और जेहाद करने के संबंध में युवाओं का ब्रेनवॉश करने के लिए आईएसआईएस द्वारा तैयार किए गए टेलीग्राम चैनल अल स्वायर मीडिया से जुड़ा हुआ है।