प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 76वे स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले में झंडारोहण किया।
इस अवर पर उन्होंने कहा
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।
अमृत महोत्सव के दौरान देशवासियों ने देश के हर कोने में लक्ष्यावधि कार्यक्रम किये। शायद इतिहास में इतना विशाल, व्यापक, लंबा एक ही मकसद का उत्सव मनाया गया हो। वो शायद एक पहली घटना हुई है।
आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है; एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का ये शुभ अवसर है।