कालाढूंगी – नगर पालिका कालाढूंगी में चुनावी बेला के इस अवसर पर सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में नगर के वार्ड नम्बर तीन से सभासद प्रत्याशी सरवर अली ने वार्ड में हर घर में जाकर अपने लिए वोट मांगे।
सरवर ने कहा कि वार्ड में पिछले जितने भी सभासद आए किसी ने भी मूल जरूरत के विकास कार्य नहीं किए इसलिए उनकी प्राथमिकता आम जनता के लिए जो मूलभूत सुविधाएं हैं उनको करने की होगी।
इस मौके पर सरताज, सरफराज अली, असगर अली, सहजाद हुसैन, सरताज आलम, इकरार, पप्पू आदि समर्थक मौजूद रहे।
सरवर के साथ आई वार्ड नम्बर 3 की जनता • समर्थकों से मिल रहे सहयोग के लिए समर्थकों को कहा धन्यवाद • वार्ड की जनता की मूलभूत सुविधाओं का रखूँगा ख्याल : सरवर • पुराने सभासदों ने नही किया कुछ भी कार्य : सरवर • अब जनता चाहती है परिवर्तन : सरवर • समर्थक बोले एकतरफा जीताएँगे सरवर को •
वार्ड नम्बर 3 से सभासद प्रत्याशी सरवर अली ने किया चुनाव प्रचार • सरवर ने कहा जनता उनके साथ • लगातार कर रहे प्रचार, मिल रहा जनता का साथ •