पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा कुमीयूँ परिक्षेत्र के यातायात प्रभारियों/सीपीयू प्रभारियों के साथ कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में गोष्टी/ वर्चअल गोष्ठी ली गयी । गोष्टी में जनपद नैनीताल के पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र ,के साथ समस्त यातायात निरीक्षक, उपनिरीक्षक मौजूद रहे अन्य जनपदों से ऑनलाईन के माध्यम से उपस्थित रहे गोष्ठी मे निम्न निर्देश दिये गये।
1-अनाश्यक किसी वाहन को न रोकें
2-सब्जी /दूध /गैस जैसै अति आवश्यकीय सेवा वाले वाहनों को अनावश्यक न रोके ।
3- अनावश्यक अस्थाई बैरिकेटिग को हटा दिये जाय
4- स्थाई बैरिकेटिंग पर एक उपनिरीक्षक रैंक का अधिकारी जरुर नियुक्त किया जाये ।
5- अनियमिता पाये व शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करें ।
6- स्थाई बैरिकेटिंग पर कभी भी कही भी आकस्मिक निरीक्षण किया जा सकता है।
7- पूरे कुमायूँ में समीक्षा के पश्चात अनावश्क 06 बैरिकेटिंग को हटा दिया गया है।
गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों को सूगम यातायता व्यस्था बनाये रखने हेतु और अधिक प्रयास करने के निर्देश दिये ।
मीडिया सेल कुमाऊं रेंज हल्द्वानी