
हल्द्वानी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को हल्द्वानी में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। यूनियन से जुड़े पत्रकारों ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया और तिकोनियां से तिरंगा यात्रा निकाली गई।






भारत माता की जय और वन्दे मातरम के जयकारे लगाते हुए नैनीताल रोड होते हुए तिरंगा यात्रा तिकोनियां में सम्पन्न हुई। इस मौके पर यूनियन की जिलाध्यक्ष दया जोशी, धर्मानंद खोलिया, ईश्वरी दत्त भट्ट, आनन्द बत्रा, पूरन रुवाली, विजय गुप्ता, शंकर पांडे, भास्कर मिश्रा, सुरेन्द्र मौर्या, अरशद अली, शरद पांडे, डॉ. वारसी, नवीन पन्त, हुकुम सिंह कुंवर, ज्ञानेन्द्र जोशी, गिरीश लोहनी आदि तमाम पत्रकार व अन्य सहयोगी मौजूद रहे।


