रोडवेज वर्कशाप टनकपुर के पास चाकू मारकर निर्मम हत्या को अन्जाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तगणो को किया गया घटना के 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार
अभियुक्तगणों की निशादेही पर किया चाकू बरामद
दिनांक 26-12-2024 को कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत में वादी श्री देवेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र स्व० व्यास जी, मिश्रा नि० वार्ड न० 5 नई वस्ती कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत द्वारा तहरीरी सूचना देते हुए अवगत कराया कि उनके भाई नरेन्द्र मिश्रा की 03 अभियुक्तगण – 01- हरीश भटट, 02- आकाश पाटनी, 03- धमेन्द्र कुमार उर्फ धरू द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है.
उक्त सूचना पर तत्काल थाना टनकपुर में एफआईआर न० 152/2024 धारा 103 (1)/61 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत द्वारा तत्काल घटना का अनावरण करने व घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी टनकपुर, महोदय के निर्देशन में उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु व0उ०नि० सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी कर मुखबिर खास की सूचना पर घटना में संलिप्त अभियुक्तगण क्रमशः 01- हरीश भटट पुत्र गोपाल दत्त टनकपुर जनपद-चम्पावत उम्र 55 वर्ष, 02- धमेन्द्र कुमार पुत्र नरेन्द्र प्रसाद नि० भटट वार्ड नं0-06 टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 30 वर्ष को चौकी बूम क्षेत्र चिडियाघोल किकेट मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आकाश पाटनी पुत्र बसन्त कुमार पाटनी नि० ककरालीगेट कोतवाली टनकपुर चम्पावत उम्र 26 वर्ष को पूंछताछ हेतु थाना लाया गया था। विवेचना के दौरान उक्त घटना कारित करने में अभियुक्त आकाश पाटनी उपरोक्त की भी संलिप्ता ज्ञात होने पर आकाश पाटनी को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के बताया गया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मृतक नरेन्द्र मिश्रा के साथ अभियुक्त हरीश भट्ट का दिनांक 26.12.2024 को दोपहर के समय पीलीभीत चुंगी के पास झगडा हुआ था शाम के समय अभियुक्त धर्मेन्द कुमार उर्फ धरू व आकाश पाटनी हरीश भट्ट की दुकान में गये जहां पूर्व से हरीश भट्ट व उसके दुकान में काम करने वाला दीपक राम उर्फ दिप्पू उर्फ अग्रेज पुत्र शेर राम नि० नेपाली वस्ती मनिहारगोठ टनकपुर मौजूद था उक्त चारों नें दुकान में बैठकर शराब पी तथा अभियुक्त हरीश भट्ट द्वारा जब अपने उक्त साथियों धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धरू, दीपक राम उर्फ अंग्रेज, आकाश पाटनी को नरेन्द्र मिश्रा द्वारा स्वयं के साथ मारपीट की बात बतायी तो सभी के द्वारा नरेंद्र की हत्या की योजना बनाई गई इसके बाद उक्त सभी ने एक राय होकर योजनानुसार रोडवेज वर्क शाप के पास पहुंचकर और वहां पर मुख्य हाईवे में नरेन्द्र मिश्रा को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी ।सभी अभियुक्तगण गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये ।
अभियुक्त हरीश भट्ट की निशानदेही में उक्त घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त गण को आज रिमाण्ड हेतु मा० न्याया० के समक्ष पेश कराया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-हरीश भटट पुत्र गोपाल दत्त भटट नि० विचई कोतवाली टनकपुर जनपद-चम्पावत उम्र 55 वर्ष,
2-धमेन्द्र कुमार पुत्र नरेन्द्र प्रसाद नि० वार्ड न० 9 कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 30 वर्ष
3-आकाश पाटनी पुत्र बसन्त कुमार पाटनी नि० ककरालीगेट कोत० टनकपुर चम्पावत उम्र 26 वर्ष
गिरफ्तारी में नियुक्त पुलिस टीम
1-श्री सुरेन्द्र सिंह कोरंगा-व0उ०नि० कोतवाली टनकपुर,
2-श्री राकेश कठायत-प्रभारी चौकी बूम,
3-हे०कां० 91 कमल कुमार, कोतवाली टनकपुर,
4-कां० 15 ना०पु० आनन्द नेगी, कोतवाली टनकपुर,
5- कां० 05 ना०पु० नासिर हुसैन, कोतवाली टनकपुर