लोहाघाट के बिसारी गांव के युवक की लाश पुलिस ने पाटी से बरामद की है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जैसे ही ग्रामीणों को युवक के लाश मिलने की खबर मिली तो वह भड़क गए और हिरासत में लिए गए लोगों की पुलिस के सामने ही पिटाई कर दी, पुलिसकर्मियों द्वारा बमुश्किल आरोपियों को क्रोधित भीड़ से बचाया।
विगत 28 सितंबर को परिजनों ने पाटी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तब से पुलिस मामले को लेकर कुछ लोगों से गहन पूछताछ कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने तीन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है। लाश मिलने के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
मोहित अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। मृतक की दो बड़ी बहनें हैं। मोहित का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया है। शनिवार को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए तीन लोगों पर स्थानीय लोगों ने पुलिस कस्टडी में ही हाथापाई शुरू कर दी। बमुश्किल पुलिस ने तीनों युवकों को बचाया। आशंका है जताई जा रही है कि जुए के पैसों को लेकर उपजे विवाद के बाद युवक की हत्या की गई थी। बताया यह भी जा रहा है कि शराब के नशे में आपसी विवाद होने के बाद लड़ाई हुई थी, जिसके बाद आरोपी मृतक मोहित को जंगल मे ही छोड़ कर चले गए, सुबह जब वो वहाँ पहुँचे तो मोहित मर चुका था जिसके बाद आरोपियों द्वारा मोहित के शव को पास मे बने टीनशेड मे छुपा दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।