
भूल सुधार
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 03 अगस्त को सुबह 9:43 पर uksangam.in पर पुलिस का आया फ़ोन तो कर ली आत्महत्या शीर्षक से प्रकाशित खबर मे टाइपिंग की त्रुटिवश जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था जो एक मानवीय टाइपिंग एरर के कारण हो गया था।
उक्त खबर में भूल सुधार करते हुए घोषित मृत व्यक्ति कासिम को जीवित पढ़ा और समझा जाय। कासिफ का इलाज हल्द्वानी के सरकरी अस्पताल मे चल रहा है और उसका जीवन खतरे से बाहर है।
संपादक
यह खबर अधूरी जानकारी एवं टाइपिंग एरर के कारण प्रकशित हो गयी जिसका हमे खेद है और इसे मानवीय चूक माना जाये। टीम युकेसंगम कासिम के जल्द स्वस्थ्य होने और उनकी दीघायु की कामना करता है।


