बरेली देश भर में भले ही झुमका सिटी के नाम से मशहूर हो लेकिन हम उत्तराखंड वासियों के लिए तो अब बरेली मंत्री जी के नाम से मशहूर हो रहा है,बीते दिनों मंत्री जी ने बरेली में एक बड़ा धार्मिक अनुष्ठान भी कराया तब भी मंत्री जी विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आदेश देकर सुर्खियों में आ गई थी। और तो और बाद में मंत्री जी को सफाई भी देनी पड़ी थी। अक्सर देखा जाए तो मंत्री जी अपनी विधानसभा क्षेत्र से अधिक बरेली में सक्रिय रहती हैं।
दरअसल मामला 15 अगस्त का है स्वतंत्रता दिवस के कारण शराब की दुकानें बंद थी। इसी बीच उत्तराखंड सरकार कैबिनेट मंत्री के पति के दो कथित रिश्तेदार अवैध रूप से शराब खपा रहे थे। एसओजी व बारादरी पुलिस की टीम ने छापा मारा तो अंकित उर्फ पप्पू राठौर व अमित राठौर निवासी चावल मंडी जोगी नवादा को सात पेटी क्वार्टर देसी शराब सोल्जर ब्रांड के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों सगे भाई हैं। दोनों के घर से शराब की पेटियां बरामद की गई हैं।
शराब की दुकान बंद होने के बाद भी दोनों शराब कहां से लाए? किसके इशारे पर शराब का खपाई जा रही थी। इन सब बिंदुओं पर बारादरी पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि इनमें से किसी के पास या परिचित पर शराब बिक्री का लाइसेंस तो नहीं है। आबकारी विभाग की इसमें मदद ली जा रही है।
मंत्री के पति ने दी सफाई। कैबिनेट मंत्री के पति ने कहा कि, मैं बरेली का रहने वाला हूं, मेरे करीब 4 हजार रिश्तेदार हैं, लेकिन किसी भी रिश्तेदार को गलत काम करने की छूट नहीं।अगर, कोई भी गलत काम में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। एक बार पहले भी पत्र लिख चुका हू। इस बार फिर गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखूंगा। गलत काम करने वाले रिश्तेदारों से काफी पहले नाता तोड़ चुका हूं। शराब के साथ पकड़े गए आरोपी मेरे रिश्तेदार हैं। यह जानकारी मुझे नहीं।