उत्तराखंड ऊर्जा आउटसोर्स श्रम संगठन के सदस्यों ने मुख्य अभियंता कुमाऊँ क्षेत्र को दिया ज्ञापन

हल्द्वानी – उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन(uttarakhand power corporation) कुमायूं के मुख्य अभियंता अतुल सिंह गर्ब्याल(Chief Engineer Atul Singh Garbyal) से उत्तराखंड आउटसोर्स श्रम संगठन के सदस्यों ने अपनी बात रखी जिसमें कुमाऊँ के अलग -अलग जनपद के बिजलीघर के आउटसोर्स कर्मी ने अपनी बात रखी जिसमें कम वेतनमान, प्रीपेड मीटर पर बेरोजगार ,प्रोत्साहन राशि , बीमा राशि, समय पर वेतन, पीएफ और ईएसआई, मीटर रीडर का भविष्य, लाईन मैन, एस एस ओ और मीटर रीडर का मानको के अन्तर्गत वेतनमान देना और अन्य समस्या से अवगत कराया

जिसका नेतृत्व कर रहे उत्तराखंड के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह रावत जी की अगुवाई में सचिव श्री पान सिंह चिलवाल जी के द्वारा ठेकेदार के द्वारा हो रहे शोषण से मुख्य अभियन्ता को अवगत कराया और मुख्य अभियन्ता श्रीमान अतुल सिंह गर्ब्याल ने आश्वासन दिया और माना की ठेकेदार द्वारा हो रहे इस शोषण पर जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा जिसमे कुमाऊं के उत्तराखंड आउटसोर्स श्रम संगठन के सचिव पान सिंह चिलवाल जी कुमाऊं मंडल के संयोजक उमेश बिनवाल जी और अल्मोड़ा जिले के अध्यक्ष जीवन सिंह कनवाल जी कोषाध्यक्ष पवनेश सिंह राणा जी जिलेभर से आये आउटसोर्स श्रम सगठन के जीवन सिंह मंगोलिया, नीरज कत्यूरा, मनीष गैडा, पप्पू आर्या , दुर्गा सिंह, नरेन्द्र रावत और समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,