उत्तराखंड के वीर शहीद चंद्रशेखर हरबोला का पार्थिव शरीर तकनीकी कारणों से नही पहुँच पाया उनके घर, पहले यह जानकारी थी कि भारतीय सेना आज उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी मे रह रहे उनके परिवार को आज सोमवार को सौप सकते है मगर जिस स्थान पर ये खोजी अभियान चलाया गया था वो अति दुर्गम स्थान और दुनिया की सबसे कठिनाई वाले स्थानों में से एक है, इस बाबत आज भारतीय सेना के नॉर्थरन कमांड द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया जो इस स्थान की विषमता को बताने के लिये काफी है।
आपको बताते चले कि 19 कुमाऊँ रेजीमेंट में जवान चंद्रशेखर हर्बोला का जिनकी मौत 29 मई 1984 को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान हो गई थी बर्फीले तूफान में ऑपरेशन मेघदूत में 19 लोग दबे थे जिनमें से 14 जवानों का शव बरामद कर लिया गया था लेकिन पांच जवानों का शव नहीं मिल पाया था जिसके बाद सेना ने चंद्रशेखर हर्बोला के घर में यह सूचना दे दी गई थी कि उनकी मौत बर्फीले तूफान की वजह से हो गई है उस दौरान चंद्रशेखर हर्बोला की उम्र सिर्फ 28 साल थी उनकी दोनों बेटियां बहुत छोटी थी परिजनों ने चंद्र शेखर हर्बोला का अंतिम संस्कार पहाड़ के रीति रिवाज के हिसाब से किया था लेकिन अब 38 साल बाद उनका पार्थिव शरीर सियाचिन में खोजा गया है जो कि बर्फ के अंदर दबा हुआ था ।
अब शहीद का पार्थिव शरीर कल मंगलवार तक उनके निवास स्थान पर पहुँचने की संभावना है।