मंडलायुक्त दीपक रावत ने की समीक्षा बैठक, सुंदरढूंगा ट्रैक रूट की जिलाधिकारी लेंगी प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट, पढ़े और क्या क्या हुआ

मंडलायुक्त दीपक रावत ने शनिवार को विकास भवन में जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो की गहन समीक्षा की व निर्देश दिए कि ढांचागत विकास के साथ ही रोजगारपरक योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा किसी क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, पेयजल, स्वास्थ के साथ ही शिक्षा अति आवश्यक है, इसलिए संबंधित अधिकारी स्वीकृत कार्यो को त्वरित गति से समयावधि के भीतर करें, ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। 
मंडलायुक्त ने उद्यान, मत्स्य, कृषि, पशुपालन, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ, पुलिस, ग्राम्य विकास, पेयजल, लोनिवि, एनएच, विद्युत, पीएमजीएसवाई, सिंचाई, खेल व उद्योग विभाग की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में कीवी के साथ ही सेब, बेमौसमी सब्जी को बढावा दिया जाए, ताकि काश्तकारों की आय में वृद्धि हो सके। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में 100 एकड़ मे कीवी उत्पादन किया जा रहा है, अगले पांच वर्ष में सौ एकड़ और कीवी उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में लगभग सात सौ कुंतल   कीवी उत्पादन हो रहा है, जिससे काश्तकारों को लगभग 80 से 90 लाख की आय हुई है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष छ: एकड़ सेब का पौधरोपण किया गया है साथ ही पॉलीहाउस के माध्यम से सब्जी  उत्पादन को भी बढावा दिया जा रहा है। मत्स्य अधिकारी ने बताया कि कपकोट क्षेत्र में 2019-20 में ट्राउट मछली उत्पादन प्रारंभ किया गया,जिसमें 76 मत्स्य पालको ने सौ कुंतल से अधिक ट्राउट मछली का उत्पादन कर 25 लाख से अधिक मुनाफा प्राप्त किया है, जिस पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने उद्यान अधिकारी व मत्स्य अधिकारी को कलस्टर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। 
मंडलायुक्त ने पर्यटन विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चारधाम को आने-जाने वाले पर्यटक बागेश्वर की ओर रूख करें, इसके लिए मंदिर एवं पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाए, साथ ही उन्होंने ट्रेक रूटों के सुधारीकरण एवं सौन्दर्यकरण के निर्देश भी दिए। समीक्षा के दौरान पर्यटन अधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 95 निजी होटल पंजीकृत है साथ ही 150 होम स्टे संचालित है। उन्होंने बताया कि मानसखंड योजना में जनपद के 16 मंदिर चयनित है, प्रथम चरण में बागनाथ, बैजनाथ व कोर्ट भ्रामरी मंदिरों को सौन्दर्यकरण के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रसाद योजना अंतर्गत लगभग 49 करोड से बागनाथ मंदिर, परिसर के साथ ही घाटों का सौन्दर्यकरण, नदी के दोनों ओर सड़क सौन्दर्यकरण एवं विद्युतीकरण व अन्य कार्य किए जाएंगे। मंडलायुक्त ने सुन्दरढुंगा टे्रक रूट व पुल निर्माण त्वरित गति से करने के निर्देश लोनिवि को दिए, साथ ही जिलाधिकारी को टे्रक रूट निर्माण की प्रतिदिन रिपोर्ट लेने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए विभागीय जानकारियां ली व गोट वैली योजना पर त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को आरटीर्इ (शिक्षा का अधिकार) के तहत गरीब बच्चों के दाखिला करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों मंर शौचालय व पेयजल की जानकारी ली तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 06 मॉडल स्कूल विकसित किए जा रहे है जबकि पांच स्कूल पीएम श्री में चयनित है तथा 32 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज संचालित कर दी गयी है, 05 विद्यालयें में एस्ट्रोनॉमी क्लासेज भी चलायी जा रही है। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत काउंसलिंग कर फिजिकल व लिखित परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनायें जाने व चिकित्सकों की तैनाती आदि की विस्तृत जानकारियां ली, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्याप्त चिकित्सक तैनात है मगर, विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी। उन्होंने बताया कि 35 सीएचओ की तैनाती कर दी गयी है, जबकि 29 सीएचओ की तैनाती होनी है। उन्होंने बताया कि खोली में जिला चिकित्सालय का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। 

मंडलायुक्त ने जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस, राजस्व, शिक्षाधिकारी व स्वास्थ अधिकारियों को ड्रग्स पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही बच्चों व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्लेशियरों की ओर जाने वाले पर्यटकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने के निर्देश वन विभाग, पुलिस व पर्यटन विभाग को दिए साथ ही डाटा साझा करते हुए आपदा कंट्रोल को भी डाटा नियमित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत रोजगार परक कार्यो के साथ ही जल संचय कार्यो को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। स्वंय सहायता समूह की कार्ययोजना के तहत आर्थिकी मजबूती करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं में कार्य करने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए। नोडल अधिकारी ने बातया कि जनपद में द्वितीय चरण में 421 योजना डीपीआर स्वीकृत है, जिसमें से 408 योजनाओं पर अनुबंध कर कार्य प्रारंभ कर दिए गए है, जबकि 13 योजनाओं के टैण्डर अभी नहीं हुए है। उन्होंने बताया कि 62 योजनाओं पर कार्य पूर्ण भी हो चुका है, जिनमें मानकों के अनुरूप पेयजल मिल रहा है। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने विद्युतीकरण से छूटे कुवांरी, जैतोली व बोरबलडा में विद्युतीकरण करने के साथ ही वैछम व सोराग में उरेडा की विद्युत योजनाओं को यूपीसीएल में लेने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि को सीआरएफ की योजनओं में त्वरित कार्य करते हुए उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए, साथ ही एनएच 309ए को टू-लेन बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल विभाग के के साथ ही उद्योग विभाग के एमएसएमई योजना के साथ ही ताम्र, ग्रोथ सेंटर की जानकारी ली।

बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, उपजिलाधिकरी हरगिरि, मोनिका, संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेन्द्र तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी गीतांजलि बंगारी, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, अधि0अभि0 एनएच महेन्द्र कुमार, लोनिवि राजकुमार, जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, सिंचाई केके जोशी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, खेल अधिकारी सीएल वर्मा, पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.