कालाढूँगी / कोटाबाग – कोटाबाग स्थित टीटेश्वरी माता के मन्दिर में शुक्रवार 14 जून को भव्य विशाल भंडारा आयोजित होगा । जिसमें सैकडों की संख्या में भक्तों का आवागमन रहेगा। मन्दिर परिसर में पिछले 5 जून से राम कथा का अयोजन किया जा रहा है जिसका समापन 14 जून शुक्रवार को होगा। इस अवसर पर मन्दिर में हवन यज्ञ किया जाएगा जिसके पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें क्षेत्र की जनता के साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तजन प्रसाद ग्रहण करने पहुचेंगे।
राम कथा और भंडारे मे सेवा सहयोग करने वालों में ब्रह्मलीन महंत श्री खेमगिरी जी महाराज, व्यास पं नन्द किशोर शास्त्री जी, आचार्य विनीत पाण्डेय जी, पं योगेश भट्ट जी, विपिन पंत जी, टीकम मेहरा, कैलाश, मोनू , चंदू, हरीश, धाराबल्लभ आदि भक्तजन उपस्थित हैं।