हल्द्वानी नगर निकाय के चुनाव के बीच आरटीओ रोड पर एक खड़ा झंडा चर्चा का विषय बन गया, यहां सड़क पर गड्ढे से लोगो को सचेत करने के लिए स्थानीय युवकों ने एक निर्दलीय प्रत्याशी का झंडा गड्ढे में लगा दिया कारण सुन PWD विभाग को शर्म आनी तय है।
आरटीओ रोड पर जयदेवपुर से आनंदपुरम तक चुनाव से ठीक पहले सड़क निर्माण का कार्य किया गया था, निर्माण तो बढ़िया तरीके से संपन्न हो गया मगर हाल ही में कुछ लोगों द्वारा निजी पाइपलाइन डालने के कारण सड़क पर 6 इंच का गड्ढा हो गया जिसको विभाग या निजी भवन स्वामी पाट नहीं पाया नतीजा आए दिन वाहन इस गड्ढे का शिकार होते रहे। इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय युवकों द्वारा एक निर्दलीय प्रत्याशी का झंडा उस गड्ढे के बाहर लगा दिया ताकि आनेजान वाले रहीगर दुर्घटना का शिकार न हो।