कालाढूंगी । नगर में चल रहे पेयजल पाइप लाइन बिछाने के कार्य में ठेकेदार द्वारा धीमी गति से किए जा रहे कार्य को लेकर क्षेत्रवासीयो अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देकर समाधान किए जाने की मांग की। गुरुवार को कांग्रेस नेता नदीम अहमद व सलमान वारसी के नेतृत्व में ई, ओ, प्रतिभा कोहली को एक ज्ञापन दिया ज्ञापन में क्षेत्रवासियों का कहना था की नगर क्षेत्र के वार्ड 2,3,4,5,में नई पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है उनका कहना है की ठेकेदार द्वारा सभी लाइनों को एक साथ खोद दिया गया है जिससे क्षेत्र की सभी सड़के टूट चुकी है इस कारण क्षेत्र वासियों को प्रेसानियो का सामना करना पड़ रहा है उनका कहना है की ठेकेदार द्वारा एक लाइन को पूरा कर दूसरी लाइन को किया जाए वही उन्होंने बताया अधिकतर सड़कें खराब होने के कारण सड़कों में गड्ढे हो गए है इस कारण कई लोग चोटिल हो गए हैं वही अन्य दिक्कतें भी आ रही है उन्होंने यथाशीघ्र सड़कों को समतल किए जाने की मांग की इस संबंध में ई, ओ, ने कहा संबंधित ठेकेदार से वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाएगा।इस दौरान सलमान वारसी ,नदीम अहमद, भगवती जोशी ,नसीर अहमद, मोहम्मद सिराज ,सगीर राजू ,किरण शंकर लाल भीम ,मोहम्मद शाहरुख, जुनेद, मोहम्मद दानिश , दीनू सती आदि लोग शामिल थे
Neeraj Tiwari
Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,
Related Articles
बड़ी खबर: पूर्व विधायक चैंपियन ने विधायक उमेश के घर पर करी फायरिंग, उमेश अपनी पिस्टल ले दौड़ पड़े चैंपियन को गोली मारने, देखे वीडियो
26 January, 2025
दूसरे चरण के बाद रामनगर में बीजेपी को पछाड़ हाजी अकरम निकले आगे, हल्द्वानी में अंतर हुआ कम
25 January, 2025
Check Also
Close