उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले मे हुए हादसे में आज एवेरेस्टर सविता कंसवाल, मौनी रावत समेत चार शव हर्षिल लाये गये है। उत्तरकाशी मे परिजनों की भारी भीड़ के कारण शवो को उत्तरकाशी नही उतारा जा सका।
खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।
आज जम्मू कश्मीर की एडवांस टीम भी दुर्घटनास्थल पर पहुँचने के लिये निकल चुकी है जो लापता लोगो की खोज में मदद करेगी।