हल्द्वानी के आर टी ओ रोड स्तिथ अरोमा डेली नीड्स में रामनवमी के अवसर पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने हलुआ-पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारा संयोजक राजेश कांडपाल(मामू) ने बताया पिछले 4 वर्षों से लगातार रामनवमी वाले दिन भंडारे का आयोजन किया जाता है।
जिसमें क्षेत्रीय युवक इकट्ठा होकर प्रसाद बनाते और बांटते हैं।
सैकड़ों लोगों ने चखा भंडारे का स्वाद।
रामनवमी के पावन अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का हलवा पूरी आलू की सब्जी का स्वाद चखा।
इस मौके पर गोपाल सिंह, भगवान सिंह, त्रिलोचन पंत, सजेश रौतेला, हरीश जोशी, महिपाल सिंह रौतेला, राहुल उप्रेती, अनुपम, मनीष, दीपक जोशी, दीपक सिंह, मनोज गोस्वामी, राहुल अधिकारी, अंशुल कांडपाल, योगेंद्र सिंह, सौरभ पंत, विवान पाण्डे, संदीप पाण्डे , देवी दत्त जोशी, नन्हे आदि सेवा कार्य मे लगे रहे।