कोटाबाग की आरती अखिल भारतीय जूड़ो चैंपियनशिप के लिए चयनित।

कालाढूंगी/कोटाबाग – राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग की कुमारी आरती का चयन अखिल भारतीय जूडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है। यह जानकारी उत्तर पश्चिम जूडो अंतर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल दल के टीम मैनेजर श्री योगेश कुमार पांडे ने दी ।कुमारी आरती ने सर्वप्रथम अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर कुमाऊं विश्वविद्याल जूडो दल में अपना स्थान पक्का करवाया । उसके बाद कुमारी आरती उत्तर पश्चिम अंतर विश्वविद्यालय जूडो चैंपियनशिप कानपुर में गई और वहां पर अपने साहसिक प्रदर्शन के बल पर अखिल भारतीय जूडो चैंपियनशिप के लिए चयनित हुईं। आगामी माह में कुमारी आरती अखिल भारतीय जूडो चैंपियनशिप में खेलती हुई नजर आएंगी। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के इतिहास में कुमारी आरती पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जिनका चयन अखिल भारतीय स्तर की किसी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

आरती की इस सफलता पर कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा, प्रशिक्षक सुश्री गंगा मेहरा, प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत, क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर हरिश्चंद्र जोशी, डॉक्टर परितोष उपरेती(मैनेजर) सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने आरती की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,