आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को 11 अगस्त 2022 में सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा इसका अंदाजा तो एडवांस बुकिंग सही पता लग गया। फिल्म देखने के लिए लोगों में रुचि दिखाई नहीं दे रही है। पहले दिन फिल्म ने लगभग 8-10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जो उम्मीद के मुताबिक बहुत का है।
सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा फिल्म को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है। फिल्म मेकर्स सोशल मीडिया पर हो रहे बॉयकॉट से काफी हताश हैं। बॉयकॉट इतना ज्यादा होने से फिल्म मेकर्स को यह भी चिंता सता रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन ले पाएगी। कुछ फिल्मी पंडितों का कहना है कि फिल्म अपनी लागत वसूलने के लिए भी संघर्ष कर रही है।
फिल्म रिव्यू
लाल सिंह चड्ढा फिल्म को हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक मूवी बताई जा रही है। कमजोर पटकथा और कमजोर अभिनय के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन करने वाली बताई जा रही है।
Film Collection Source: Google