नीरज तिवारी
कल अर्थात 16 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को कालाढूँगी में अनमोल जीवन क्लिनिक में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जायेगा। सभी आम जनता इस कैंप में आकर निःशुल्क जाँच करवा सकते हैं।
अनमोल जीवन क्लिनिक के (Doctor) डॉक्टर श्री मंगल सिंह बिष्ट ने बताया कि वेदांता नेत्रालय के सौजन्य से रविवार 16 अक्टूबर को नगर पंचायत भवन कालाढूँगी में स्थित क्लिनिक में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर (Free Eye Check Up Camp) लगाया जायेगा। जिसमें मरीजों को दवाइयाँ भी निःशुल्क दी जाएंगी। उन्होंने नेत्र रोग से पीड़ित व्यक्तियों को कैंप में आकर निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाने की अपील की।